Breaking News
Thursday, 15-Jan-2026
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली , शहर के गौरव पथ स्थित दशहरा मैदान के पास शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है।

Norat Mal Nama 02-Jan-2026
देवली: शिव मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी ले गए चोर देवली , शहर के गौरव पथ स्थित दशहरा मैदान के पास शिव मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। यहाँ अज्ञात चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही साकेत कॉलोनी विकास सेवा समिति ने शुक्रवार को देवली थाना प्रभारी के नाम एक रिपोर्ट पेश की है। यह रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा और कोषाध्यक्ष तिलक जांगिड़ की ओर से दी गई है। रिपोर्ट में बताया कि एक जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने दशहरा मैदान के पास स्थित शिव मंदिर को निशाना बनाया और दानपात्र तोड़कर राशि चुरा ली। चोरी का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने दान पेटी को टूटा हुआ देखा। समिति के सदस्यों ने पुलिस से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Previous News

Top News