Norat Mal Nama
19-Nov-2025
देवली,बेसहारा बच्चों के लिए 'मयूर इंटरनेशनल स्कूल' आगे आया, समाजसेवी भामाशाह अजय मेवाड़ा
निदेशक ने मानवता पेश करते हुए 2 बच्चों पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च की की जिम्मेदारी उठाई है। इसके अतिरिक्त परिवार की बेटी के लिए 5 हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता भी दी।
घाड़ थाने के जूनिया गांव में एक हृदय विदारक घटना के बाद, मयूर इंटरनेशनल स्कूल देवली' ने मानवता पेश करते हुए 2 बच्चों पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च की की जिम्मेदारी उठाई है।
दरअसल गांव के रामजस गुर्जर की गत 12 दिन पहले एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। इन बच्चों की मां की भी 3 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। पिता के असमय निधन से घर का भार अब 85 वर्षीय बुजुर्ग दादा पर आ गया है, जो स्वयं भी दूसरों पर आश्रित हैं। इस मार्मिक स्थिति की खबर मिलते ही, ' देवली के मयूर इंटरनेशनल स्कूल' के निदेशक अजय मेवाड़ा, देवली पंचायत समिति उप प्रधान महादेव मीणा, मीडियाकर्मी नोरतमल नामा, आशीष पंचोली जूनिया गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक रामजस गुर्जर के दोनों बेटे कृष्ण गुर्जर और चिंकेश गुर्जर को आगे की पढ़ाई के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। दोनों बच्चे कक्षा 7 में अध्यनरत है। इन बच्चों को मयूर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा, रहना, पहनना, खाना और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी। इसके अतिरिक्त परिवार की बेटी के लिए 5 हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता भी दी। स्कूल निदेशक मेवाड़ा ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इन बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ट्रक चालक रामजस गुर्जर की गुमशुदगी परिजनों ने पिछले दिनों घाड़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। रामजस की मौत एक दुर्घटना के रूप में सामने आई थी। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार भारी वाहन की टक्कर से रामजस की मौत हुई थी। जिसका शव काफी दिनों अस्पताल की मोर्चरी में रखा रहा। पहचान के अभाव में पुलिस अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रही थी। इस बीच परिजन थाने पहुंच गए थे।