Norat Mal Nama
19-Nov-2025
देवली, नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मती इन्दिरा गांधी की जंयती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जीवनी पर प्रकाश डाला। इंदिरा जी के बारे में कहा जाता है,र्वो गरजती नहीं थीं, निर्णय लेती थीं।
वो डगमगाती नहीं थीं, इतिहास रचती थीं।
उनके दृढ़ नेतृत्व, अदम्य साहस और राष्ट्रहित के निर्णय से गरीबी हटाओ, राष्ट्र की सुरक्षा, विज्ञान – तकनीक को नई दिशा और भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
इंदिरा जी सिर्फ एक नेता नहीं थीं, बल्कि एक सोच थीं — सशक्त भारत, आत्मनिर्भर भारत और न्यायपूर्ण भारत की सोच।इस अवसर पर अध्यक्ष सौरभ जिंदल, जिला महासचिव मोतीलाल, अम्बा लाल मौर्य, शम्मी भाई, टीकम चंद सेन, सम्पत सुवालका,राजू ग्वाला, नंदकिशोर, राजीव जैन,राजू पाठक,नीरज आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।