Norat Mal Nama
19-Oct-2025
देवली,रूप चतुर्दशी पर महिलाओं ने किया श्रृंगार
ब्यूटी पार्लरों में रही भीड़
देवली ,भारतीय परंपरा के अनुसार, दीपावली पर्व के दौरान आने वाली रूप चतुर्दशी (रूप चौदस) के मौके पर रविवार को देवली की महिलाओं में सजने-संवरने की होड़ मची रही।
इस दिन सौंदर्य निखारने की पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए महिलाओं ने उत्साह के साथ अपना श्रृंगार किया। रूप चतुर्दशी के मौके पर हर वर्ष महिलाएं अपना सौंदर्य निखारती हैं और स्वयं को सजाती हैं। इसी परंपरा के तहत, महिलाओं ने घरों में तो श्रृंगार किया ही, साथ ही शहर के विभिन्न ब्यूटी पार्लरों में भी खासी भीड़ दिखाई दी।
ब्यूटी पार्लरों में आइब्रो सेटिंग, फेशियल, मसाज, हेयर सेटिंग, वैक्स समेत श्रृंगार के विभिन्न कामों के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने रूप चतुर्दशी के पर्व को पूरी आस्था और उमंग के साथ मनाया और अपने सौंदर्य को निखारा। इस दौरान विवेकानंद कॉलोनी स्थित दीपक सैलून पर भी महिलाओं की भीड़ रही। यहां महिलाओं ने श्रृंगार के लिए इंतजार किया।