Norat Mal Nama
19-Oct-2025
मकान की दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान जलकर राख हुआ संभवत दीपक से लगी आग
देवली,शहर की बंगाली कॉलोनी में शनिवार रात एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग जाने से घर के घरेलू सामान जलकर राख हो गए। घटना के दौरान परिजन मकान में नीचे थे, जिन्हें देरी से पता लगा।
सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। वार्ड पार्षद प्रताप विश्वास ने बताया कि यह आग बंगाली कॉलोनी में दुर्गा माँ मंदिर के पीछे स्थित शंकर सरकार के मकान में लगी। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव यहाँ दीपक जलाया गया था, जिससे अनुमान है कि पास में लटक रही एक साड़ी ने आग पकड़ ली। इस हादसे में कमरे में रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, डबल बेड समेत अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पालिका दमकल के कर्मचारी नीरज चौधरी समेत मौके पर पहुँचे और कॉलोनीवासियों की मदद से दमकल ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।