Norat Mal Nama
18-Dec-2025
देवली पुलिस ने चांदी की कनकती चोरी के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार
देवली,पुलिस उप अधीक्षक देवली हेमराज के मार्गदर्शन में देवली थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कस्बा देवली में पिछले दिनों हुई चांदी की कनकती चोरी के प्रकरण में वांछित शातिर आरोपी मुकेश बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि वारदात के संबंध में गत 15 दिसंबर को कीर मोहल्ला निवासी बाबूलाल कीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान में निर्माण कार्य के दौरान कारीगर मुकेश बंगाली ने उनकी माता के बक्से से करीब 75 हजार रुपए मूल्य की चांदी की कनकती चोरी कर ली है। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें हैड कांस्टेबल रमेश कुमार, हैड कांस्टेबल अब्दुल वहाब, कांस्टेबल राजेंद्र और कांस्टेबल मीठालाल को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई और प्रयासों के बाद आरोपी मुकेश मल्लिक पुत्र गणेश मल्लिक बंगाली निवासी परानिया थाना भंवरगढ़ तहसील किशनगंज जिला बारां को दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह स्मैक के नशे का आदी है तथा अपने महंगे शौक व मौज-मस्ती को पूरा करने के लिए उसने मकान की रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।