Norat Mal Nama
17-Oct-2025
दीपावली की रौनक, बाजार में बढ़ी भीड़
दीपक और सजावटी सामान का भी सजा बाजार
देवली , इसी शनिवार से धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपावली पर्व की देवली में शुरुआत हो जाएगी, जिसे लेकर बाजार में अब ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। शुक्रवार को बाजार में ग्राहकी देखी गई।
धनतेरस 18 अक्टूबर से घरों पर दीपक जलाए जाएंगे। हालांकि इस दिन त्रयोदशी दोपहर 12:15 बजे बाद शुरू होगी। इसे लेकर पटवा बाजार से आगे छाया मार्केट में मिट्टी के दीपकों की दुकानें सज चुकी हैं, जहां विभिन्न आकर्षक रंग-बिरंगे और मध्यम से बड़े आकार के दीपक बिकने को तैयार हैं। खरीददार अब दीपक खरीदने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा धनतेरस पर हर वर्ष कलश डालने की परंपरा के चलते, मटकों की बिक्री भी ज़ोरों पर है। फिलहाल मौजूदा समय में औसतन एक रुपया प्रति दीपक का दाम दिया जा रहा है।
छोटे कलश, धूपेड़ा दीपक और रंग-बिरंगे पेंटिंग वाले दीपक भी खूब बिक रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार, पटवा बाजार, छाया मार्केट इलाके में आर्टिफिशियल सजावटी गुलदस्ते, झालर और पॉट, लाइटे आदि से दुकानें सज चुकी हैं। दीवाली से तीन दिन पूर्व ही अब त्यौहार की रौनक मार्केट में साफ दिखाई दे सकती है। इसके अलावा, शहर के बाजारों में पटाखों की दुकानें भी अपने मूल स्वरूप में आ चुकी हैं और दर्जनों दुकानों पर पटाखे बिकने को तैयार हैं। शुक्रवार को शहर के बाजार में ग्राहकों की अच्छी चहल-पहल देखी जा रही है।