Norat Mal Nama
17-Dec-2025
लोकसभा में उठा टोंक-सवाईमाधोपुर की बाढ़ का मुद्दा
सांसद हरीश चन्द्र मीना ने की विशेष पैकेज की मांग
देवली ,टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चन्द्र मीना ने लोकसभा में नियम 377 के तहत क्षेत्र में पिछले मानसून के दौरान आई विनाशकारी बाढ़ का गंभीर मुद्दा उठाया।
सांसद ने सदन को अवगत कराया कि इस बार भारी वर्षा के कारण टोंक एवं सवाई माधोपुर जिलों में तबाही मची है, जिससे हजारों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से न केवल घर ध्वस्त हुए और फसलें बर्बाद हुईं, बल्कि पुल-पुलियाओं सहित बिजली व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सांसद मीना ने अपने जमीनी दौरों का हवाला देते हुए कहा कि प्रभावित गांवों में आज भी लोग पुनर्वास और आजीविका के संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इन दोनों जिलों को विशेष आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए और तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज जारी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सहायता केवल तात्कालिक राहत तक सीमित न होकर कृषि की पुनर्बहाली, क्षतिग्रस्त स्कूलों, सड़कों और अस्पतालों के पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त होनी चाहिए, ताकि क्षेत्र को पुनः विकास की पटरी पर लाया जा सके।