Norat Mal Nama
17-Dec-2025
बेटे की मौत के बाद, पिता ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध दर्ज...
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
देवली , नासिरदा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल पुलिस को गर 15 दिसंबर को रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि नासिरदा गांव के बालाजी मंदिर के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है।
थाना प्रभारी नेकीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को तुरंत सीएचसी नासिरदा ले जाया गया। चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देवली अस्पताल रेफर कर दिया। देवली अस्पताल से युवक की हालत गंभीर होने के चलते युवक को टोंक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अजमेर के ईदगाह रोड वैशाली नगर निवासी 26 वर्षीय रवि पुत्र दुर्गालाल धोबी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रवि घटना से एक दिन पहले ही नासिरदा स्थित अपने ससुराल आया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का अपनी पत्नी के साथ शराब पीने के बाद विवाद चल रहा था। शुरुआती तथ्यों के आधार पर युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था।
जिससे उसकी मौत होने की आशंका है। बताया गया है कि मृतक को करीब दो माह पहले शांतिभंग के एक मामले में धारा 170 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया था। मृतक की पत्नी ने पहले महिला थाना टोंक में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था। वर्तमान घटना के बाद, मृतक के पिता ने नासिरदा थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।