Norat Mal Nama
17-Dec-2025
अदिति और रिद्धि ने 'इंडिया टीम ट्रायल' में बनाई जगह
देवली , निशानेबाज अदिति शक्तावत (देवली) और रिद्धि हाड़ा (जुनिया) ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है।
एक शूटिंग अकादमी की इन खिलाड़ियों ने मात्र एक वर्ष में प्री-स्टेट, स्टेट और जोनल स्तर को पार कर अब 'इंडिया टीम ट्रायल' के लिए क्वालिफाई कर लिया है। कोच अभय सिंह शक्तावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर दोनों ने कदम बढ़ाए हैं। अब दोनों का लक्ष्य देश के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों के बीच अच्छा प्रदर्शन करना है।