Norat Mal Nama
18-Nov-2025
नर्सरी निर्माण, खरपतवार सफाई व सुरक्षित सब्ज़ी उत्पादन सिखाया
देवली , पं दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय देवली में सोमवार को महाविद्यालय परिसर में छात्रों को नर्सरी निर्माण, खरपतवार सफाई, सिंचाई एवं सुरक्षित सब्ज़ी उत्पादन की स्टूडेंट को जानकारी दी गई।
इसका उद्देश्य छात्रों को खेती के बारे में सूचना, नर्सरी निर्माण, बगीचे की स्वच्छता बनाए रखने, पौधों की उचित देखभाल तथा सुरक्षित खेती पद्धतियों के महत्व से अवगत कराना था। खरपतवार हटाया और विशेषज्ञों ने बताया कि खरपतवार पौधों के पोषक तत्व छीनते हैं और उनके विकास को प्रभावित करते हैं। लिहाजा नियमित वीडिंग आवश्यक है। छात्रों को सही समय पर पानी देने, उचित मात्रा, एवं ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सहित आधुनिक सिंचाई पद्धतियों के बारे में भी जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने जैविक खाद, नीम आधारित कीटनाशक, फसल चक्र, पौध संरक्षण और रसायनों के न्यूनतम उपयोग के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
व्यावहारिक सत्र के दौरान छात्रों ने टमाटर, गोभी, पालक, मिर्च और भिंडी सहित मौसमी सब्ज़ियों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कृषि विशेषज्ञों में डॉ. अंकित चौकड़ीवाल, डॉ. बीएस मीणा, डॉ. आरसी सावल, डॉ. दया शंकर मीणा, चेतना सिंहल, राजूलाल धाकड़, शिव शंकर चौहान, अंशु सक्सेना, किंकर सिंह और कई छात्र मौजूद थे।