Norat Mal Nama
17-Oct-2025
त्यौहारों के मद्देनजर व्यापार महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
देवली ,व्यापार महासंघ देवली ने शुक्रवार को पुलिस उपअधीक्षक रामसिंह को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें त्यौहारों के दौरान शहर में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई।
ज्ञापन में मांग की गई है कि शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। इसके अलावा गोवर्धन पूजा के दौरान उदंड युवकों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाए, ताकि व्यापारियों और आमजन को जान-माल के नुकसान से बचाया जा सके।
ज्ञापन में बताया कि त्यौहारों के दौरान शहर में ट्रैफिक पुलिस की चालान प्रक्रिया बंद की जाए, ताकि गांव से खरीददारी करने आने वाले लोगों को परेशानी न हो। इस दौरान ज्ञापन सौपने में व्यापार महासंघ अध्यक्ष पंकज जैन सर्राफ़, राजीव भारद्वाज, चंद्रभान गोयल, प्रमोद मंगल, मुकेश गोयल, सुनील सिहल समेत मौजूद थे।