Norat Mal Nama
15-Nov-2025
देवली,वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जय कोष से गूंजायमन हुआ शहर देवली ,कोटा आजमगढ़ गुरुद्वारे से नगर कीर्तन सेवा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटा आजमगढ़ गुरुद्वारे से नगर कीर्तन सेवा यात्रा पुष्कर जी के लिए रवाना हुई जिसका इस वर्ष भी देवली की श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जी की साध संगत द्वारा स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान हरिदास
बिलोची ने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष पुष्कर जी के लिए जाती है जिसका देवली शहर में स्वागत किया जाता है एवं लंगर प्रसादी ग्रहण कर की सेवा दी जाती है, जिसमें सिख, पंजाबी , बिलोची, एवं सिंधी समाज द्वारा सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।साथ ही कहीं राजनीतिक एवं धार्मिक संगठन के लोगों द्वारा भी यात्रा का स्वागत एवं सेवा में अपनी भागीदारी निभाते हैं। गौरतलब है कि यह यात्रा विगत कई वर्षों से बाबा लखा सिंह जी के नेतृत्व में कोटा आजमगढ़ गुरुद्वारा से पुष्कर जी के लिए जाती है, जिसका शहर के प्रमुख मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं गौरव पथ अटल उद्यान टीनशेड पर गुरु की साध संगत द्वारा आए हुए यात्रियों को लंगर करवाया गया। बाबा लखा सिंह के साथ बाबा बलबीर सिंह ,बाबा शेर सिंह भी इस यात्रा में सम्मिलित थे। गौरतलब है कि यह यात्रा रात्रि को पुष्कर पहुंचती है वहां स्थित गुरुद्वारे में दीवान सजाया जाता है ,मनमोहन आतिशबाजी भी लोगों को देखने को मिलती है। रविवार भी पुष्कर स्थित गुरुद्वारे में कई आयोजन किए जाते हैं।