Norat Mal Nama
15-Nov-2025
देवली,देवली थाना क्षेत्र के पनवाड़ मोड़ स्थित एक मकान में दिनदहाड़े चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं पकड़े गए चोरों की हाइवे के समीप ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इस मामले को लेकर परिवादी निलेश कुमार पुत्र मोहनलाल खटीक निवासी पनवाड़ मोड़, देवली ने देवली थाना पुलिस में घर में घुसकर चोरी की वारदात की रिपोर्ट दी है। परिवादी निलेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब 10 बजे उनका घर सूना था। इसी दौरान पीछे से आए चोरों ने मकान का मुख्य गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया। यहां चार चोर इस वारदात में शामिल थे, जिनमें से दो अंदर घुसे और दो बाहर एक गाड़ी में बैठे थे। इसी समय समीप में रहने वाली एक महिला कचरा डालने बाहर आई तो उन्हें मकान का ताला टूटा दिखाई दिया। महिला ने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों के इकट्ठा होने की भनक लगते ही बाहर गाड़ी में बैठे दो चोर तुरंत कार लेकर फरार हो गए। हालांकि, घर के भीतर घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर से कुंडी लगाकर अंदर ही बंद कर दिया।
परिवादी ने बताया कि अंदर घुसे चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर दो सोने की अंगूठी, दो सोने के टिकले, सोने के टॉप्स की एक जोड़ी, आधा किलो चांदी की पायजेब, कनकती 500 ग्राम और करीब एक से डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली थी। रिपोर्ट में बताया कि चोरी किया गया यह सारा सामान अंदर घुसे चोरों ने बाहर गाड़ी में बैठे अपने साथियों को दे दिया था, जो इसे लेकर फरार हो गए। कुंडी बंद करने से दो चोर घर के भीतर ही फंसे रह गए, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची देवली पुलिस ने दोनों आरोपियों को ग्रामीणों से कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए इन दोनों चोरों की पहचान ओमप्रकाश मीणा पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी कोटा और सुनील पुत्र प्रेम शंकर लोहार निवासी रामदेवजी मंदिर के पास प्रेम नगर कोटा के रूप में हुई है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
देवली थाना अधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है चोरों
से पूछताछ जा रही है