Norat Mal Nama
15-Oct-2025
देवली के उपखंड गोपीपुर ग्राम में मृतक हिमांशु पुत्र शिशुपाल धाकड़ के घर पहुंचकर परिजनों से मिले ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, विधायक राजेंद्र गुर्जर, पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ऊर्जा मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
हिमांशु के परिजनों से मिले ऊर्जा मंत्री नागर, दिया मदद का आश्वासन
राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर गत 12 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट कार से हुई 5 वर्षीय बालक हिमांशु धाकड़ की मौत के बाद, बुधवार को स्वयं मंत्री नागर स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर के साथ गोपीपुरा गांव पहुंचे।
उन्होंने यहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। मंत्री नागर ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इकलौते लाडले के जाने का दुख वह समझ सकते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि यही बालक पहले उनकी कार के आगे आ गया था, जिसे उनके चालक ने बचा लिया, लेकिन पीछे आ रही एस्कॉर्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक एएसआई, दो पुलिसकर्मी और चालक समेत चार लोग घायल हो गए, जबकि हिमांशु धाकड़ गंभीर रूप से घायल हुआ था। मंत्री ने परिजनों को राज्य सरकार से यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान, धाकड़ समाज के लोगों ने एक लेटरपैड पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक आश्रित को संविदा पर नौकरी दिए जाने की भी मांग रखी। इस दौरान देवली नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी देवली समेत कई लोग मौजूद थे। ग्रामीणों ने इसी दौरान गोपीपुरा होटल प्रियंका के सामने बंद किए गए कट को वापस चालू करने और गांव से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को भी शिफ्ट करने की भी मांग उठाई।