Norat Mal Nama
14-Nov-2025
देवली,श्री सांवरिया सेठ गौशाला को मिला “नया” ‘गौसेवा एम्बुलेंस वाहन’
फिलहाल करीब 290 दानदाताओं के सहयोग से पूरी हुई महत्वपूर्ण पहल
गोवंश के उपचार में मिलेगी बड़ी सुविधा
देवली, श्री सांवरिया सेठ गौशाला देवली में गत बुधवार को गौसेवकों के प्रयासों और व्यापक जन सहयोग से एक ‘गौसेवा एम्बुलेंस’ वाहन का आगमन हुआ। यह पहल श्री सांवरिया सेठ गौ सेवा समिति के तत्वावधान में शुरू की गई थी।
जो एक लम्बी मुहिम का सुखद परिणाम है। इस एम्बुलेंस के आने से अब गोवंश के उपचार और उन्हें गौशाला तक पहुंचाने में काफी सुविधा होगी, जिससे सेवा कार्यों को एक नई गति मिलेगी। गौशाला समिति ने इस मौके पर उन सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उक्त सेवा के पुनीत कार्य में सहयोग किया। समिति के अनुसार इस गौसेवा एम्बुलेंस के लिए अभी तक करीब 290 लोगों ने अपना सहयोग दिया। इसमें कुछ मुस्लिम समाज के दानदाता भी शामिल है, जो प्रशंसनीय है। इस वाहन का डाउन पेमेंट 4 लाख 21 हजार रुपए जमा किया गया है। शेष राशि के लिए लगभग 11 हजार की 4 साल की मासिक किस्तों की व्यवस्था की गई है। जबकि वाहन की कीमत करीब सवा 9 लाख रुपए है। यह वाहन टोंक से देवली लाया गया।
इस दौरान एम्बुलेंस का विधिवत श्री गणेश पूजन भी किया गया। समिति ने बताया कि वर्तमान में एम्बुलेंस में बॉडी और लिफ्ट लगाने का कार्य अभी बाकी है। इस आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए भी समिति आमजन से सहयोग की अपेक्षा रखती है, ताकि यह वाहन जल्द पूरी तरह से सुसज्जित होकर गौमाता की सेवा में लग सके। यह एम्बुलेंस देवली और आसपास के क्षेत्र में बीमार एवं घायल गोवंश के समय पर उपचार में मील का पत्थर साबित होगी। जबकि इससे पहले गौ सेवक किराए के वाहन में गौवंश को उपचार के लिए गौशाला ले जाते थे। कई बार जख्मी व रक्तरंजित गोवंश को ले जाने में वाहन चालक मना कर देते थे।