Norat Mal Nama
14-Oct-2025
देवली,नियमित सफाई और दीपावली पर बाजार में रोशनी कराने की मांग,व्यापार महासंघ ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
देवली (सच्चा सागर) व्यापार महासंघ देवली ने सोमवार को अधिशासी अधिकारी देवली को शहर की सफाई व्यवस्था और दीपावली पर रोशनी की व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
महासंघ अध्यक्ष पंकज जैन के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि त्यौहारी सीजन में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। वहीं अतिरिक्त सफाईकर्मी, टेम्पो लगाने और मुख्य मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। व्यापार महासंघ ने ज्ञापन में शहर के विभिन्न स्थानों पर बेरिकेट लगाने की व्यवस्था करने की मांग की है।
जिनमें जहाजपुर चुंगी नाका, पुराना दयाल हॉस्पिटल, गणेश रोड होलिका दहन चौराहा, ममता सर्कल और बस स्टैंड चंदू ट्रेडर्स शामिल हैं। इसके अलावा मुख्य बाजार में रोशनी व्यवस्था कराने की भी मांग की गई। ज्ञापन सौपने में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पंकज जैन सर्राफ, सौरभ जिंदल, चंद्रभान गोयल, कुन्दन राजावत, सुरेंद्र डिडवानिया, सतीश बिलोची, प्रमोद मंगल, मुकेश गोयल, प्रशांत उपाध्याय और कुन्दन राजावत मौजूद थे।