Breaking News
Wednesday, 19-Nov-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली,पाँच बहनों का इकलौता लाडला चला बसा : परिजनों के नहीं थम रहे आंसू ऊर्जा मंत्री की एस्कॉर्ट कार हादसे में 5 वर्षीय हिमांशु की मौत, गोपीपुरा में मातम

Norat Mal Nama 14-Oct-2025
देवली,पाँच बहनों का इकलौता लाडला चला बसा : परिजनों के नहीं थम रहे आंसू ऊर्जा मंत्री की एस्कॉर्ट कार हादसे में 5 वर्षीय हिमांशु की मौत, गोपीपुरा में मातम देवली ,नियति के क्रूर फैसले को कोई टाल नहीं सकता और गोपीपुरा निवासी शिशुपाल धाकड़ का परिवार इस समय इसी अटल सत्य से गुजर रहा है। अपनी पाँच बेटियों के बाद, उन्हें इकलौते बेटे हिमांशु धाकड़ का सहारा मिला था। जिसने हाल ही में अपने जीवन के पाँच वर्ष पूरे किए थे। घर का चहेता और पाँच बहनों का इकलौता भाई होने के कारण हिमांशु घर का लाडला था। माँ शिमला और उसकी बहनें अपने 'एकमात्र भाई' का विशेष ख्याल रखती थीं, और इसी साल वह गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ना शुरू किया था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। गत 12 अक्टूबर को जब हिमांशु घर से बिना बताए करीब 100-150 मीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया, उसी दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का काफिला वहां से गुजर रहा था। अचानक डिवाइडर से बाहर निकले बालक को बचाने के प्रयास में मंत्री के काफिले की एस्कॉर्ट कार पलट गई, जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में कार चालक और एक एएसआई, दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को पहले कोटा के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक हालत के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार शाम उपचार के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। इकलौते बेटे की मौत की खबर से धाकड़ परिवार में कोहराम मच गया। माँ शिमला अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि उनका लाडला हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर जा चुका है। जबकि पहले भी एक विकलांग पुत्र को खो चुके शिशुपाल धाकड़ के परिवार पर यह दूसरा वज्रपात है। पांच बहनों का इकलौता भाई, जो अभी ठीक से स्कूल जाना भी नहीं शुरू कर पाया था, अब सिर्फ यादों में सिमट गया है। इस दुखद घटना से गोपीपुरा गांव और आसपास के रिश्तेदारों में शोक की लहर है, और हर कोई इस दुर्घटना को बेहद दुखद बता रहा है।

Previous News

Top News