Norat Mal Nama
13-Nov-2025
देवली,दीपावली के बाद लापता हुआ ट्रक ड्राइवर, दर्ज कराई गुमशुदगी,घाड़ थाना क्षेत्र के जूनिया गांव निवासी एक ट्रक ड्राइवर के लापता होने का मामला सामने आया है।
ड्राइवर के भाई ने गुरुवार को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है और उसकी तलाश के लिए गुहार लगाई है। मामले में बन्नालाल गुर्जर पुत्र उद्दालाल गुर्जर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका भाई रामजस उर्फ रामप्रसाद गुर्जर दीपावली के त्यौहार के बाद ट्रक ड्राइवरी के काम पर गया था। परिजनों से उसकी नियमित रूप से बातचीत होती थी। आखिरी बार रामजस की बात अपने परिवार से गत 7 नवंबर को हुई थी। उस समय उसने बताया था कि वह चाकसू (जयपुर) पहुंच गया है और जल्द ही घर मिलने आएगा। इसके बाद से ही रामजस का मोबाइल फोन बंद आ रहा है और आज तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। ड्राइवर के लापता होने से परेशान होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महादेव मीणा समेत परिजनों ने घाड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।