Norat Mal Nama
13-Oct-2025
अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा
देवली ,देवली पुलिस ने रविवार को कार्रवाई में अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी सुरेश कुमार मीणा निवासी अंबापुरा कॉलोनी देवली के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस या न्यायालय द्वारा तलब करने पर उपस्थित होने की हिदायत दी है। आरोपी को धारा 35 (3) बीएनएसएस में नोटिस दिया गया है और उसे अनुसंधान में सहयोग करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार मीणा को केन्द्रीय विद्यालय के पास से पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से बरामद शराब को एफएसएल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।