Norat Mal Nama
13-Oct-2025
सांवरिया सेठ और कल्याणजी के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग
श्री व्यापार महासंघ ने दिया ज्ञापन
देवली ,श्री व्यापार महासंघ देवली ने रविवार को अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी-कोटा के मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ को ज्ञापन सौंपा है।
श्री व्यापार महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से श्री सांवरिया सेठ और श्री डिग्गी कल्याणजी के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि इन दोनों मंदिरों के प्रति आमजन में गहरी आस्था है, हर महीने शहर और आस-पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। व्यापार मंडल ने मांग की है कि यात्रियों की सुविधा और निगम की आय में वृद्धि को देखते हुए दो नई बसें चलाई जाएं। इनमें से एक बस कोटा से सांवरियाजी (वाया देवली, काछोला, चित्तौड़गढ़) और दूसरी बस कोटा से जयपुर (वाया देवली, केकड़ी, डिग्गी, मालपुरा) मार्ग पर संचालित की जाए। इस दौरान श्री व्यापार महासंघ के पदाधिकारी महेश अग्रवाल, सोनू गोयल समेत कई सदस्य मौजूद रहे। वहीं रोडवेज बुकिंग प्रभारी राकेश शर्मा, पंकज शर्मा समेत मौजूद थे। महासंघ अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि मुख्य प्रबंध रोडवेज ने हर माह की 5 तारीख़ को देवली में सीनियर सिटीजन के कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित करने की बात कही। इसी तरह जनप्रतिनिधियों ने बुकिंग विंडो को बढ़ी करने की भी मांग रखी।