Norat Mal Nama
12-Dec-2025
देवली ,देवली अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 2025-26 में शुक्रवार को सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक चली।अभिभाषक संघ के चुनाव नतीजे घोषित हुए
इनमें 76 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। कोर्ट परिसर मे मतदान शुरू होने से अंतिम मत तक अधिवक्ताओ मे हार जीत के कयास चलते रहे और कोर्ट परिसर मे अधिवक्ताओ में चुनाव का लेकर उत्साह रहा। अंतिम समय तक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की करते रहे।
निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल मीणा और सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र जैन द्वितीय व शिवजीराम डडवाडिया ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नियमों के अनुसार योग्य मतदाताओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया और मतदान प्रक्रिया के बाद प्रत्यक्षी की मौजदूगी में मतो की गणना कर चुनाव मे विजेता प्रत्यक्षीयो की घोषणा की। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए भारत सिंह सोलंकी और ललित चौहान के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ललित चौहान 17 मतों से विजय घोषित हुए। इसके बाद आयोजित शपथ समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को न्यायिक अधिकारियों के द्वारा शपथ दिलाई गई।