Norat Mal Nama
12-Dec-2025
प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया
देवली , उपखण्ड क्षेत्र में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओं एवं पर्यवेक्षको द्वारा शत् प्रतिशत कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ समय पर पूरा करने पर शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
इस दौरान भाग संख्या एक से 164 के बीएलओं एवं पर्यवेक्षक क्षेत्र एक से 17 तक के पर्यवेक्षको को उपखण्ड अधिकारी देवली द्वारा प्रशस्ति पत्र सौपकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह पंचायत समिति सभागार देवली में आयोजित किया गया, जिसमें तहसीलदार देवली मेघा गुप्ता, तहसीलदार नगरफोर्ट रामधन मीणा एव नायब तहसीलदार नासिरदा बाबूदास स्वामी उपस्थित रहे। उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार ने गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर कार्य सम्पन्न करने पर सभी बीएलओं एवं पर्यवेक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के दिन रात मेहनत की बदौलत यह काम पूरा हुआ है।