Norat Mal Nama
12-Nov-2025
सड़क सुरक्षा अभियान : देवली यातायात पुलिस ने काटे 25 चालान
9 हजार रुपए का जुर्माना वसूला
देवली,प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को देवली थाने की यातायात शाखा ने कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों के चालान किए और चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया।
यातायात हेड कांस्टेबल रामभंवर सिंह ने बताया कि डीएसपी हेमराज और थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर के निर्देशानुसार, पुलिस ने स्टेट बैंक चौराहे पर विशेष नाका लगाया। इस कार्रवाई के दौरान, टू-व्हीलर के 12 और फोर-व्हीलर के 13 चालान किए गए, इस प्रकार तरह 25 चालान किए गए। इन चालानों से मौके पर ही 9 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। चालान किए गए वाहनों में मुख्य रूप से वे चालक शामिल थे। जिनके वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं थे, जो जोखिमपूर्ण तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे, रॉन्ग साइड वाहन चला रहे थे या बिना नंबर प्लेट के वाहन चला रहे थे।
चालान काटने के साथ ही, पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को यातायात नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया। इस अभियान में यातायात शाखा के हेड कांस्टेबल किशन लाल भी शामिल थे।