Norat Mal Nama
11-Dec-2025
देवली, किसानों को यूरिया खाद किल्लत लाइन में लगने के बाद किसानों को मिल रहा है 1 बेग खाद
देवली,उपखंड क्षेत्र को क्रय विक्रय सहकारी समिति देवली में किसानों को यूरिया खाद के दो-दो बैंक वितरित किए गए जिसमें टोंक जिलों के किसानों को भी एक-एक बैग यूरिया खाद का उपलब्ध कराया गया।
जानकारी देते हुए संबंधित कृषि विभाग अधिकारी नरेंद्र सिंह मीणा ने बतायाकी आज 760 यूरिया खाद के बैग क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें पुलिस प्रशासन की देखरेख में किसानों को लाइन लगाकर प्रति किसान को आधार कार्ड ओर राशन कार्ड माध्यम से 1 बेग वितरित किए जर रहे हैं। यह यूरिया खाद का वितरण टोकन प्रणाली से लागू किया गया जिसके माध्यम से किसानों को क्रमवार खाद्य प्राप्त हो रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों किसानों को समय पर खाद मिलना उनके लिए राहत भरा है ,क्योंकि इन दोनों खाद की कमी के कारण कई क्षेत्रों में परेशानी बनी हुई है, किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि नियमित सप्लाई बनी रही तो खेती कार्य में किसी तरह की कोई बाधा नहीं होगी।
बाईट, नरेंद्र सिंह मीणा, सहायक कृषि अधिकारी देवली