Norat Mal Nama
11-Nov-2025
देवली,वन्दे मातरम@150 वर्ष एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम देवली के शाहिद स्मारक गौरव पथ पर आयोजित किया गया
देवली में आज वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर
,वन्दे मातरम@150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम देवली के शाहिद स्मारक गौरव पथ पर आयोजित किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ पर भाजपा शहर अध्यक्ष अंकित डाबर, पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा
सहित भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक के पर माल्यार्पण
किया गया व शहीदों के परिजनों को माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सुरेंद्र नामा ने सभी को स्वदेशी वस्तुएं काम में लेने की शपथ दिलाई वह शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई भाजपा नेताओं ने वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने पर अपने विचार रखें वह सामूहिक वंदे मातरम गीत गया गया बाद में कल दिल्ली में हुई विस्फोट में जो शहीद हुए हैं उनके लिए 2 मिनट का मोन रखा गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया
कार्यक्रम में पालिका देवली के कर्मचारी विद्यालयों के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं, व भाजपा के पदाधिकारी पार्षद गण मौजूद रहे