Norat Mal Nama
10-Dec-2025
नव प्रवेशित वेटरनरी विद्यार्थियों ओरियंटेशन कार्यक्रम हुआ
देवली ,पशु चिकित्सा एवं विज्ञान महाविद्यालय, देवली के बीवी.एससी. एण्ड एएच प्रथम वर्ष (सत्र 2025-26) में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम बुधवार को हुआ।
कार्यक्रम में वेटरनरी महाविद्यालय देवली के अधिष्ठाता डॉ. आरएस राठौर व निदेशिका नीलू अग्रवाल, एडवाइजर डॉ. मणिकांत चौधरी ने नवागंतुक विद्यार्थियों को प्रवेश पर बधाई दी और महाविद्यालय के इतिहास, संरचनात्मक ढांचे एवं पशुपालन के विकास में इस महाविद्यालय के योगदान के बारे में बताया। प्रो. राठौर ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए शिक्षण श्रेष्ठता हासिल करने एवं सर्वांगीण विकास की बात कही। यहां नवागंतुक विद्यार्थियों का उनके सीनियर विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में।सहायक आचार्य डॉ. भार्गव और डॉ. मोनिका ने मंच का संचालन किया। उन्होंने बताया कि पशुपालन का राज्य ही नही बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। संस्थान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद, एनएसएस, साहित्यिक और सांस्कृृतिक सुविधाएँ भी हैं।इस अवसर पर समस्त विभागों के डॉक्टर्स उपस्थित थे। ओरियंटेशन कार्यक्रम के बाद डॉ. भार्गव व डॉ. मोनिका ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, पशुधन फार्म एवं पशुचिकित्सा संकुल का भ्रमण करवाया।