Breaking News
Wednesday, 19-Nov-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक की त्रैमासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन मदर लैंड चिल्ड्रन एकेडमी ,श्री नामदेव छीपा समाज भवन के पास में संपन्न हुई ।टोंक जिले की

Norat Mal Nama 10-Nov-2025
श्री नामदेव छीपा समाज हितकारिणी समिति जिला टोंक की त्रैमासिक बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन मदर लैंड चिल्ड्रन एकेडमी ,श्री नामदेव छीपा समाज भवन के पास में संपन्न हुई ।टोंक जिले की सभी तहसीलों के अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई सर्वप्रथम श्री नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में पधारे सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों , आगंतुकों का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात जिला अध्यक्ष सत्यनारायण नामा द्वारा टोंक जिले में सभी तहसीलो में तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। उनियारा से रामधन नामा, देवली से महेंद्र नामा, निवाई से श्याम लाल नामा,पीपलू से लक्ष्मण नामा,मालपुरा से ओमप्रकाश नामा, टोडारायसिंह से बद्री लाल नामा,दूनी से दुर्गा लाला नामा, नगरफोर्ट से गणेश नामा,और टोंक ब्लॉक से रजनीकांत नामा को तहसील अध्यक्ष बनाया गया। सभी तहसील अध्यक्ष आगामी एक माह में अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। अगली त्रैमासिक बैठक देवली ब्लॉक में फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। महामंत्री मनीष नामा द्वारा दिए गए प्रस्ताव में श्री नामदेव छीपा समाज जिला टोंक की जनगणना करने की सर्व सम्मति से पारित किया गया। साथ ही साथ विश्वकर्मा योजना में छीपा जाति को शामिल करवाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। माह दिसमंइस अवसर पर वयोवृद्ध समाज सेवी सूरज नामा,रामबाबू नामा,रामपाल नामा,राजेश नामा , पुरुषोत्तम नामा, दीपक नामा,किशन लाल नामा, आशीष नामा,महेश नामा,ओमप्रकाश नामा,रतन लाल नामा,सुरेंद्र नामा,घासीलाल नामा,श्याम लाल नामा ,भगवान दास नामा, मनीष नामा,प्रदीप गहलोत, डॉ बी एल नामा,चंद्रमोहन नामा,राजू लाल नामा,उमेश नामा,रामचंद्र नामा,आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।

Previous News

Top News