Norat Mal Nama
10-Nov-2025
यात्रियों से भरी निजी बस पुलिया पर झूली, हड़कंप मचा
गांवड़ी मार्ग का हादसा
देवली ,थाना क्षेत्र के राजमहल गांवड़ी रोड पर सोमवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर नाले की पुलिया से झूल गई। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुई। यह बस टोडारायसिंह से देवली की ओर आ रही थी और गांवड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इसमें स्कूली बच्चे भी सवार बताए गए हैं। बस का एक हिस्सा नाले में उतर जाने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। देवली थाना पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बस को नाले से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल इमरान ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह बस अनियंत्रित होकर झूल गई। हादसे में शिमला पत्नी लेखराज रेगर निवासी राजमहल चोटिल हुई है। जिसे देवली चिकित्सालय लाया गया। जबकि दो तीन अन्य घायल चिकित्सालय में मरहम पट्टी कराकर निकल गए। फिलहाल मामले में पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है।