Norat Mal Nama
11-Oct-2025
मेनुअल फेकों पद्धति से होगा 35 रोगियों का ऑपरेशन
विश्व दृष्टि दिवस पर आयोजित हुआ शिविर
देवली, विश्व दृष्टि दिवस पर पीएचसी नासिरदा पर विशाल आई हॉस्पिटल देवली की ओर से नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ।
उक्त नेत्र शिविर में 110 मरीजों की जांच की गई। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. विशाल स्नेही की टीम ने जांच कर 35 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। डॉ. विशाल स्नेही ने बताया कि सभी चयनित मरीजों का नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण मैनुअल फेको पद्धति द्वारा किया जाएगा। यह अत्याधुनिक तकनीक है, जो मरीजों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। साथ ही मरीजों के रहने, भोजन, दवा, चश्मा आदि की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। हॉस्पिटल की टीम रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं देने का प्रयास करेगी।