Norat Mal Nama
10-Jan-2026
देवली,युवाओं की रगों में 'जहर' घोलने की बड़ी साजिश नाकाम
टोंक डीएसटी ने हाईवे पर दबोचा 3 करोड़ का गांजा
देवली, जिले के युवाओं के भविष्य को नशे के अंधेरे में धकेलने की एक बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश को टोंक डीएसटी टीम ने देर रात अपनी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया है।
देवली शहर के जयपुर रोड स्थित नेशनल हाईवे 52 पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौत के उन सौदागरों को दबोच लिया है, जो उड़ीसा से 500 किलोग्राम करीब गांजे की खेप लेकर राजस्थान की सीमा में दाखिल हुए थे। वहीं 12 चक्का ट्रक में भरकर लाया जा रहा यह करीब 3 करोड़ रुपए का गांजा भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक के हजारों युवाओं की नसों में जहर बनकर घुलने वाला था, लेकिन उससे पहले ही खाकी के कड़े प्रहार ने इस पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह खेप देवली-हनुमान नगर इलाके में डंप की जानी थी। जहाँ से छोटे सप्लायरों के जरिए इसे छात्रों और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं तक पहुँचाने की योजना थी। पकड़े गए दो आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में यह साफ हुआ है कि नशे की यह बड़ी सप्लाई इस पूरे इलाके के युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए तैयार की गई थी। टोंक डीएसटी टीम की इस सफल कार्रवाई ने न केवल करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ पकड़ा है, बल्कि उन अनगिनत पिताओं और माताओं की उम्मीदों को भी टूटने से बचा लिया। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की जड़ों तक पहुँचने के लिए गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।