Norat Mal Nama
01-Dec-2025
बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के विरोध में निर्णय लिया… बैठक हुई
7 दिन के बाद धरने पर बैठने का लिया निर्णय
देवली ,बीसलपुर बांध की जल भराव क्षमता बढ़ाने और चंबल का पानी (ब्राह्मणी नदी) बनास नदी में डालने के विरोध में राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति की बैठक रविवार को नेगडिया में आयोजित हुई।
समिति अध्यक्ष मुकुट सिंह राणावत ने बताया कि बैठक में 68 गांवों के किसानों और समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। साथ ही प्रशासन और सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिए जाने का भी निर्णय लिया गया। अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद, संघर्ष समिति के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि बीसलपुर बांध के कारण पूर्व में ही 63 गांव डूब में थे। इसके बावजूद फिर से भराव क्षमता बढ़ाने कई औऱ गांव डूब की जद में आ जाएंगे।
इन विस्थापितों के पूर्व में घर, मकान, जमीन, और कुएं सब खत्म हो चुके हैं, और वे अब पुनर्वास कॉलोनी में रह रहे हैं। सरकार बांध की भराव क्षमता बढ़ाकर इन पुनर्वास कॉलोनियों को फिर से डुबाना चाहती है, जो पुनर्वास नीति के विरुद्ध है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया कि इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा और 7 दिन का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद संघर्ष समिति के लोग एक सप्ताह बाद उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।