Norat Mal Nama
01-Oct-2025
करीब आधा घण्टे तक अटक गई एक दर्जन सांसे... मौत से जूझे कैटरर्स
नहीं थम रही लापरवाही
देवली,क्षेत्र के राजमहल रपटे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। टोडारायसिंह से कैटरिंग का काम कर लौट रही एक पिकअप पानी के तेज बहाव में फंस गई।
जिसमें 11 बच्चे भी सवार थे। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह सभी कैटर्स का काम कर लौट रहे थे। यह घटना मंगलवार रात करीब एक बजे हुई। जबकि 112 पुलिस जीप चालक बुद्धिप्रकाश ने पिकअप चालक को रपटे पर रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने इसे नजरअंदाज कर दिया और वाहन बीच पानी में फंस गया। स्थिति बिगड़ती देख दूनी थाने के कांस्टेबल राहुल और 112 चालक बुद्धिप्रकाश ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर ट्रैक्टर मंगवाकर सभी 11 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया गया है कि मंगलवार रात 8:30 बजे के बाद बांध प्रशासन ने बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बढ़ा दी थी, जिसके कारण रपटे पर पानी का बहाव तेज हो गया था। गौरतलब है कि राजमहल रपटे पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग अक्सर पानी के तेज बहाव को नजरअंदाज कर रपटे से गुजरने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इधर, बुधवार सुबह ट्रैक्टर की मदद से रखने पर फसी पिकअप को बाहर निकाला गया।