Breaking News
Monday, 25-Aug-2025
Khabr Nama Rajasthan

Office Address

नोरत मल नामा देवली,टोंक राजस्थान
304804

Phone Number

+91 92148 31871

देवली, भारतीय दूरसंचार विभाग देवली की बिल्डिंग में छत से पानी टपकने से टेलीकॉम मशीनरी खराब होने की संभावना बनी रहती है

Norat Mal Nama 24-Aug-2025
देवली, भारतीय दूरसंचार विभाग देवली की बिल्डिंग में छत से पानी टपकने से टेलीकॉम मशीनरी खराब होने की संभावना बनी रहती है बीएसएनएल द्वारा फ्रीडम ऑफर के तहत उपभोक्ता को फ्री सिम दी जा रही है उसकी जानकारी लेने के लिए मैं गया था लेकिन वहां यह नजारा देखने को मिला की कार्यालय की मुख्य प्रवेश द्वार पूरा पानी से लाबाब भरा हुआ था छत से लगातार पानी टपकने की वजह से टेलीकॉम मशीनरी के खराब होने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। इस संबंध में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण छत में रिसाव हो रहा है, जिससे एक कमरे की तो छत का प्लास्टर भी गिर गया है। अन्य सभी कमरों में भी छत से पानी टपक रहा है। उन्होंने बताया कि छत से पानी टपकने से दीवारों में रिसाव हो रहा है, जिससे बिजली का करंट दौड़ने का खतरा भी बना हुआ है। रविवार को सीआईएसएफ और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट की लाइन भी बंद हो गई थी, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने इस समस्या की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है, जिन्होंने जल्द ही छत की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

Previous News

Top News