Norat Mal Nama
18-Jul-2025
बिजली का खंभा टूटने का लोगों में डर
देवली ,शहर वार्ड 15 तेलियान धर्मशाला के पास स्थित बिजली के खम्बे की दुर्दशा ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है।
पोल का ऊपरी एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि मानसून के दौरान गलियों में पानी का भराव होने से पोल के गिरने की आशंका और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने निगम से से जल्द से जल्द खम्बे को बदलने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।