Norat Mal Nama
17-Jul-2025
बाइक चोरी के मामले में शातिर चोर गिरफ्तार
देवली ,देवली पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने देवली से तीन मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है।
देवली थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर के अनुसार आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद हनीफ जाति पटवा है, जो बलाई मोहल्ला कादेडा थाना केकडी सदर जिला अजमेर का निवासी है। आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठे किए और सूचना पर उसे दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने बाइक भी जब्त की है। मामले में विजय सिंह शक्तावत पुत्र भंवर रणजीत सिंह शक्तावत निवासी देवली गांव ने बुधवार को देवली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उनकी बाइक शाम 4 बजे होटल डिबोक के बाहर खड़ी थी, जो चोरी हो गई। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशा और मौज-मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता था। वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रेकी कर मौका देख मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो जाता था। आरोपी स्मैक के नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता था। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें वह मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जमानत के बाद उसने फिर से चोरी करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।