Norat Mal Nama
25-Apr-2025
देवली,पूर्व सैनिक कल्याण समिति देवली ने आतंकवाद खत्म करने को लेकर पीएम के नाम ज्ञापन दिया।
इसमें बताया की जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक भी सेवा के लिए तैयार रहेंगे।
देवली, पूर्व सैनिक कल्याण समिति देवली नेआतंकवाद खत्म करने को लेकर पीएम के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मैं लिखा कि पहलगाँव कश्मीर के हत्यारों का पूर्ण सफाया किया जाय
आह्वान पर हमारा संगठन पूर्व सैनिक कल्याण समिति देवली का संगठन देश के अन्दर उग्रवाद का खात्मा करने व पहलगाँव के हत्यारो का पूर्ण सफाया करने की मांग करते है।
हमारे शीर्ष मच फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोशियशन के
हमारा संगठन जरूरत पड़ने पर देश के साथ 24 धन्टे तैयार है। हमें आशा है कि ऐसे बाहर से आये दुश्मनों को सबक सिखाया जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो सके।